मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- थाना मीरापुर पुलिस ने मॉडीफाइड कार में उडीसा से गांजा छिपाकर लाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से बरामद दो कारों से 58 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों तस्करों का चालान कर दिया है। गिरफ्तार एक तस्कर के भाई को मीरापुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि देर रात मीरापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सम्भलहेडा नहर पुल से कार सवार तीन तस्कर लोकेन्द्र निवासी मन्दवाडा थाना बुढाना, इनाम निवासी राजीव कालोनी थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा, हाल पता मोहल्ला टोली थाना लोनी गाजियाबाद, तेजपाल निवासी महादेव कालोनी...