पटना, जुलाई 24 -- कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम की एक बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर सिन्हा पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। बीजेपी नेता शिशिर सिन्हा की तलाश में पुलिस मेयर सीता साहू के घर भी गई थी। पटना पुलिस ने शिशिर सिन्हा पर केस दर्ज किया है और उनका आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की बात भी सामने आई थी। अब पटना की मेयर सीता साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा कहा है कि उनके परिवार के खिलाफ अवैध ऐक्शन लिया जा रहा है। महापौर सीता साहू ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पुलिस द्वारा मेरे एवं मेरे परिवार के विरुद्ध की अनुचित व अवैध कार्रवाई की गई है। इसकी जांच की जाए और बोर्ड की बैठक में घटित घटनाओं की भी जांच कराने की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें- भागलपुर, जमुई समेत 5 जगहों पर भारी बारिश, बिहार के दक्षि...