बदायूं, जनवरी 15 -- अलापुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव अहमदपुर के जंगल में एक मूकबधिर किशोरी मिलने की सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सकी। एसओ उदय वीर सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी जब कुछ नहीं बता पाई तो थाना पुलिस के काफी प्रयासों के बाद पता चला कि किशोरी पतसा गांव की रहने वाली है और मूकबधिर है। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...