हापुड़, फरवरी 17 -- थाना कपूरपुर पुलिस ने शनिवार की शाम को जिले के बॉर्डर पर मिले मूकबधिर बच्चे को परिजन के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त कर प्रशंसा की है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शनिवार की शाम को समाना चौकी क्षेत्र के हापुड़ और गौतमबुद्धनगर बॉर्डर पर एक बच्चा रोता हुआ मिला था। नाम पता पूछने पर पता चला कि बच्चा मूकबधिर है। जिसके बाद पुलिसकर्मी बच्चे को थाना लेकर पहुंचे और आस पास के जनपदों की पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच में जुट गई थी। बच्चे के परिजन के बारे में जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क कर बच्चे के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद थाना पर पहुंचे परिजन ने बताया कि दोपहर को घर से चला गया था। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा था। जिसको काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। सीओ अनीता च...