रामगढ़, जुलाई 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी थाना पुलिस ने मुहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गुरुवार को मिश्राइनमोढ़ा और चुल्हाबेड़ा में फ्लैग मार्च हुआ। गिद्दी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना के अधिकारी और पुलिस के जवानों ने मिश्राइनमोढ़ा और चुल्हाबेड़ा में फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च मिश्राइनमोढ़ा और चुल्हाबेड़ा मुख्य सड़क से गुजरा। इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने ग्रामीणों को आपस में मिल जुल कर शांति पूर्वक से मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर पुलिस को अविलंब सूचना करने के लिए अपील किया। फ्लैग मार्च में गिद्दी थाना के अधिकारी, पुलिस के जवान और चौकीदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...