रामपुर, दिसम्बर 31 -- नगर के मोहल्ला नज्जुपुरा निवासी रिजवान के विरुद्ध जनपद कुशीनगर के न्यायालय द्वारा एक उद्घोषणा आदेश जारी किया है। पुलिस ने इस नोटिस को आरोपी के घर पर मुनादी कर चस्पा किया गया है। जिसमें अरोपी को न्यायालय में समय सीमा के भीतर हाजिर होने को कहा गया है। थाना बरवा पट्टी जनपद कुशी नगर की पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को आरोपी मोहल्ला नज्जुपुरा निवासी रिजवान के घर पर पहुंची और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के मकान के आगे कुशीनगर न्यायालय द्वारा जारी नोटिस चस्पा किया है। थाना बरवा पट्टी की पुलिस ने बताया कि यदि आरोपी न्यायालय द्वारा जारी निर्धारित सीमा समय के अंदर न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं होता है तो, उसके घर की कुर्की की कार्रवाईं अमल में लाई जॉयेगी। और फरार आरोपी को शीघ्र न्यायालय में उपस्थित होने की चेतावनी दी। और कहा कि न्यायालय ...