रामपुर, अगस्त 12 -- टांडा, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं का बध करने के इरादे से आये तीन बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करके चालान की कार्रवाई की है। इनके पास से दो तमंचे तीन कारतूस, बिना नम्बर प्लेट की टेरेनो कार और पशु का बध करने के उपकरण बरामद हुए है। इनके खिलाफ अलग अलग थानों में सत्रह मुकदमें दर्ज है। कोतवाली पुलिस मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकमपुर मिलक के जंगल में पहुंची। पुलिस ने जंगल में पहुंचने पर देखा कि सामने से एक कार आ रहीं है। उस आती हुई कार को रोकने का प्रयास किया तो, कार में सवार बदमाश पुलिस को देखकर गाड़ी को जंगल की तरफ मोड़कर ले जाते हुए भागने लगे। इसी दौरान कार सामने जंगल में एक ट्यूबबेल की कोठरी जा टकराई। बदमाशो ने कार में से निकलकर पुलिस पर जान से मॉरने की नीयत से फायरिं...