वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लौटूबीर में रविवार सुबह लंका पुलिस से मुठभेड़ में चार पशु तस्कर दबोचे गए। दो के पैर में गोली लगी। घायलों के उपचार के बाद पुलिस ने चारों तस्करों को जेल भेज दिया। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. एवं एसीपी भेलूपुर डॉ. इशान सोनी ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एडीसीपी ने बताया कि रविवार सुबह सघन चेकिंग के दौरान लंका पुलिस को गो तस्करों के गुजरने की सूचना मिली। लौटूबीर पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान पंजाब के रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रक पुलिस को देख रामनगर की तरफ भागने लगा। लौटूबीर अंडर पास से 200 मीटर आगे रास्ता खराब होने ट्रक छोड़कर उसमें बैठे चार युवक भागने लगे। पीछ कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में दो के पैर में गोली लगी। दो अन्य को घे...