सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गोकश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, ढाई क्विंटल मांस, एक जीवित गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना चिलकाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सलीरी के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी एक जीवित गोवंश को पेड़ से बांधकर काटने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्राम सलीरी न...