गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के कालुपुर त्रिमुहानी के समीप‌ मंगलवार की देर रात्रि को बाइक सवार गो तस्कर और स्वाट व थाना पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से नोनहरा निवासी शातिर गो तस्कर सैफ घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रेवतीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सीओ जमानियां अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुहवल प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र पांडेय और स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ रात्रि गस्त पर थे। सूचना मिली कि एक वाहन पर गोवंश लादकर जाने वाला है। इसी बीच रजागंज की तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखे। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह फायर झोंकते हुए सुहवल की तरफ भागने लगे। यह देख पुलिस ने कालूपुर त्रिमुहानी के ...