समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- विभूतिपुर। थाना की पुलिस ने खोकसाहा गांव से विभूतिपुर उत्तर पंचायत के मुखिया पति जगदीश कुमार व एक अन्य धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि खोकसाहा संस्कृत विद्यालय परिसर में आयोजित काली पूजा मेले में पिछले वर्ष बिना पूर्व अनुमति के रावण दहन का कार्यक्रम किया गया था। इसमें अव्यवस्था के कारण एक किशोर की मौत हो गई थी। इस मामले में चौकीदार मदन पासवान द्वारा सर्वमंगला काली पूजा समिति खोकसाहा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...