हापुड़, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र में राजपुताना इंटर कालेज के पास फ्लाई ओवर पर एक कार में सवार अज्ञात लोगों ने दूसरी कार में सवार पिता पुत्र की कार को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जहांगीरपुर दिल्ली निवासी मोहम्मद सुहैल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 25 नवंबर को वह अपनी ससुराल हापुड़ से वापस अपने घर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा फ्लाईओवर पर राजपुताना इंटर कालेज के पास पहुंचा तो एक कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित और उसके पिता युनुस को गाड़ी से उतारकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह न...