कुशीनगर, सितम्बर 14 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में जिले की छात्राओं में सुरक्षा का एहसास जगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एसएनटीडीएन पब्लिक इंटर कालेज में एसआई नेबुआ-नौरंगिया द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी को मिशन शक्ति व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। एसआई मनिंदर कुमार ने कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को सुरक्षा का कवच के रूप में प्रस्तुत किया जाना है। आज देश व प्रदेश में महिलाओं के प्रति सरकार भी जागरूक है और बहन बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास तथा आत्म शक्ति का एहसास दिलाई जा रही है। इस दौरान छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सु...