भभुआ, सितम्बर 15 -- बेलांव बाजार में गंदे पानी को रोके जाने से दो पक्षों में उत्पन्न हुआ था तनाव दुकानदार की शिकायत पर बेलांव थाने की पुलिस ने स्थल पर पहुंच की कार्रवाई (पेज तीन की बॉटम खबर) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में बह रहे गंदे पानी को मिट्टी व ईंट से बांधकर रोके जाने पर पुलिस ने सोमवार को जलनिकासी कराने की कार्रवाई की। बताया गया है कि बेलांव बाजार की नाली कचरा से जाम हो गया है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य पथ के पश्चिम भाग में बिछाए गए पेबर ब्लॉक के उपर बह रहा था। यह देख एक दुकानदार ने मिट्टी व ईंट से पानी को रोक दिया था, जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। इसको लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। यह देख इसकी शिकायत एक दुकानदार ने बेलांव थाने में की। शिकायत पर थाने के जमादार मुकेश कुमार पुलिस ब...