शामली, फरवरी 19 -- बिडौली चैकपोस्ट प्रभारी द्वारा टीम के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब पांच किलो अवैध नशीला पदार्थ डोडा चूर्ण बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है। मंगलवार को हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडौली चैकपोस्ट प्रभारी अजयपाल सिंह द्वारा चैंकिंग के दौरान बिडौली चौसाना मार्ग के निकट से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिसने अपना नाम जुबैर पुत्र हारून निवासी ग्राम सींगरा थाना झिंझाना बताया। जिसके कब्जे से लगभग पांच किलो अवैध डोडा चूर्ण नशीला पदार्थ बरामद किया। चैकपोस्ट प्रभारी अजयपाल सिंह ने बताया पकड़े गये जुबेर ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रक चालकों से डोडा खरीद कर राह चलते नशा करने वालों को बेचता है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदम...