लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- मैगलगंज, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत मैगलगंज पुलिस ने रविवार को विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे महिला समेत आधा दर्जन से अधिक वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वारंटियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत फत्तेपुर चौकी प्रभारी सुशील तिवारी, मढिया घाट चौकी प्रभारी झारिया सिंह, एसआई कालीचरण यादव व राजपाल सिंह ने अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे संजय निवासी जमुनिया रना, उमेश निवासी जमुनिया शहबाज, अक्षय निवासी मैगलगंज, छोटकन्ने निवासी नदौआ, बाबू निवासी खुर्रमनगर व सरस्वती देवी निवासी साहूपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...