रामपुर, अगस्त 12 -- मसवासी, संवाददाता। चौकी पुलिस ने सोमवार को वारंटी महिला अभियुक्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। चौकी क्षेत्र के ग्राम मानपुर उत्तरी निवासी परवीन जहां के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। सोमवार को चौकी पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वारंटी अभियुक्ता को विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, महिला उपनिरीक्षक नीलम द्विवेदी, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, महिला कांस्टेबल आशा परीक्षित और महिला कांस्टेबल कृतिका शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...