चक्रधरपुर, जून 26 -- सोनुवा।सोनुवा पुलिस ने भाकपा माओवादी के महिला नक्सली रिसीव उर्फ जीउरी उर्फ ऊषा सोय के सोनुवा थाना लोंजो पंचायत माईलपी गांव स्थित घर पर चाईबासा न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार को चिपका कर कोर्ट के आदेशानुसार सरेंडर करने का निर्देश दिया है। महिला नक्सली रिसीव उर्फ ऊषा सोय नक्सली घटना काराईकेला थाना कांड संख्या 15/24 एवं 17/24 में प्राथमिक अभियुक्त है। महिला नक्सली रिसीव उर्फ जीउरी उर्फ ऊषा सोय माईलपी गांव के कुंडा सोय की बेटी है। उसके उपर अन्य कई थानों में भी नक्सली मामला दर्ज है। मौके पर सोनुवा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक के अलावा सोनुवा व कराईकेला थाना के पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...