हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी पर चाकू से जानलेवा हमले का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा तो महिला कोर्ट गई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मल्ला गोरखपुर, विकासपुरी निवासी ऊषा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके पड़ोस में रहने वाली शालिनी नाम की महिला ने 12 अगस्त को उस पर चाकू से हमला किया था। बेवजह उसे जान से मारने की कोशिश की। आरोप लगाया कि पड़ोसी महिला रंजिशन उसके साथ पहले भी ऐसा कर चुकी है। पीड़िता ने पुलिस को घटना के दिन ही शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि पुलिस ने उसे शिकायती पत्र का रिसीविंग लेटर तो दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिस कारण उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे...