इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- इटावा, संवाददाता। थाना पुलिस महिलाओं को सुरक्षा और सेहत के प्रति जागरूक कर रही है। ऊसराहार कस्बे में पुलिस ने बाजार में महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्हें हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराया ताकि जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर फोन कर सकें तो पुलिस मौके पर पहुंचकर उनकी मदद करेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है।विद्यालयों के बाहर बाजार तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक कर रही है। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया। पुलिस ने महिलाओं को बताया कि हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं इन पर फोन करने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती है और जरूरतमंद की मदद करती है। इसके साथ ही पुलिस ने सं...