इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- इटावा, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बसरेहर पुलिस ने जागरूक करने के साथ हेल्पलाइन नंबर भी बताए, बसरेहर क्षेत्र में पुलिस ने महिलाओं को जागरूक किया । यह भी बताया की जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर फोन किया जा सकता है। पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंचेगी। इसके साथ ही यह भी बताया कि इन दिनों साइबर क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं । इसलिए इस मामले में पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में यह जागरूकता अभियान चलाने के साथ अब पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक कर रही है । इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है जरूरत पड़ने पर पुलिस को सूचना दें, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद करेगी ...