हाजीपुर, जून 23 -- पातेपुर। संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गाय की तस्करी कर रहे पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया। लेकिन मौके से वाहन चालक फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बकाढ पंचायत से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मवेशी की तस्करी कर ले जा रहे तस्कर से गाय के बच्चे समेत नौ गाय को बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पातेपुर थाना क्षेत्र के बकाढ पंचायत से गुप्त सूचना पर गाय के बच्चे समेत नौ गाय को बरामद किया गया है। मौके से पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही पहले ही चालक फरार हो गया है। गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...