गिरडीह, दिसम्बर 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बिहार से बंगाल के लिए क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कंटेनर को बगोदर पुलिस ने जब्त किया है। कंटेनर में लदे 35 मवेशियों को बरामद किया गया है। मवेशियों को हजारीबाग गोशाला भेज दिया गया है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले को लेकर बगोदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे अंतर्गत जीटी रोड बेको पेट्रोल पंप के पास से युवाओं के सहयोग से पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को आधी रात के बाद की है। गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो एवं धनबाद जिले के 12 युवकों ने मवेशियों से लदे कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि 35 मवेशियों को बरामद किया गया ...