छपरा, नवम्बर 30 -- दो पिकअप व चोरी की भैंस जब्त, चार गिरफ्तार गड़खा, एक संवाददाता पुलिस ने शनिवार की सुबह कार्रवाई करते हुए संगठित मवेशी चोर गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश किया। विशेष गश्ती के दौरान रामपुर जनता कॉलेज के पास पुलिस ने दो पिकअप वाहन और एक चोरी की भैंस बरामद करते हुए चार संदिग्धों को मौके से हिरासत में लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक आरोपी फरार होने में सफल रहे। संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि रामपुर जनता कॉलेज के आगे दो पिकअप वाहनों में चोरी की मवेशियों की खरीद-फरोख्त हो रही है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लगभग सुबह 4:55 बजे पुलिस को सड़क किनारे दो पिकअप और 8-10 संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी दिखी। पुलिस वाहन देखते ही अधिकांश...