अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। विशेष कार्यक्रम में एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में पुलिस लाइन में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व, इसकी रचना की पृष्ठभूमि और इससे जुड़ी देशभक्ति की भावना की जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रीय गीत देश की एकता, अखंडता व स्वाभिमान का प्रतीक है। जिसने आजादी के आंदोलन में अपार प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को राष्ट्रीय गौरव का क्षण बताते हुए देशवासियों से राष्ट्रहित में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान सभी सीओ, प्रतिसार निरीक्षक, थानाध्यक्ष समेत ब...