गिरडीह, अगस्त 19 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने मधुपुर गिरिडीह रेल खंड के बगल बिराजपुर के पास सोमवार की रात 23 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया। मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव निलासी बबूआ हांसदा के पुत्र सोनालाल हांसदा के रूप मे परिजनों ने शव की पहचान की। तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर मंगलवार को अंत्य परीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक सोनालाल हांसदा शादी शुदा था और उसे एक बच्चा भी है। वह मजदूरी करता था। बताया जाता है कि सोनालाल हांसदा घटना की दोपहर मे अपने साथियों के साथ जगदीशपुर फूटबॉल मैंच देखने गया था। मैच देखकर वह मधुपुर गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन से अपना घर वापस लौट रहा था। इस बीच सिझुआ और नईटांड के बीच हॉल्ट के पास बिराजपुर रेल खंड के पास ट्रेन से गीरने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद ...