बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरूषोतमपुर के भेड़िहारी निवासी मवेशी चोरों ने गुरुवार की रात सबसे पहले पुजहा पटजिरवा थाना क्षेत्र के बघम्बरपुर गांव निवासी छोटू यादव की भैंस व उसके बच्चे को चुरा लिया। इस दौरान भैंस का बच्चा रंभाने लगा तो छोटू यादव की निंद खुल गयी। वे घर से बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया तो अपराधियों ने पिकअप वैन पर रखे ईंट पत्थर को चलाना शुरू कर दिया। अपराधी वहां से पिकअप लेकर भागने लगे तो स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी कि अपराधी पिकअप पर मवेशी लेकर भाग रहे हैं। वे लोग उसका पीछा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नानोसती, जगदीशपुर समेत अन्य जगहों पर घेराबंदी कर दी थी। मवेशी चोर मुख्य सड़क को छोड़कर गांव के रास्ते भागने लगे। इधर, लोग पीछा कर रहे थे उसके बा...