अंबेडकर नगर, मई 14 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बैंक सुरक्षा के लिए सक्रिय और कठोर कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को भीटी क्षेत्र के बैंकों का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बैंक ऑफ बड़ौदा भीटी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खजुरी, एचडीएफसी बैंक भीटी परिसर में सुरक्षा के सभी पहलुओं की जांच की। जांच के बिंदुओं में सुरक्षा गार्ड, आपातकालीन अलार्म, सीसीटीवी कैमरे शामिल थे। उन्होंने बैंक प्रबंधन को सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के लिए भी कहा। साथ ही बैंक के आसपास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की और उन्हें चेतावनी दी। बैंक में उपस्थित ग्राहकों से बैंकिंग कार्यों के दौरान सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्...