गुमला, जनवरी 28 -- बसिया। बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता कलिंदर साहू हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी सुखमईत गोप के घर इश्तिहार चिपकाया। 2020 में कुलूसेरा निवासी कलिंदर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को एक महीने में कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण न करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां मनकुअर देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...