रामपुर, नवम्बर 28 -- चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार के बाद चालान कर दिया था जबकि इस दौरान मौके भागे दो आरोपियों को पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ चालान की कार्रवाईं की गई है।। मंगलवार 25 नवंबर को दड़ियाल के मोहल्ला होली चौक निवासी मनोज भटनागर की बाइक को चोर घर के सामने से चोरी कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट बाइक स्वामी द्वारा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। बाइक चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीम गठित हुई थी। पुलिस द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव छितरिया जागीर निवासी शाकिर को थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा को जाने बाले रास्ते से गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से एक बाइक हुई थी। उसी दौरान मौके से थाना क्षेत्र के गाँव भूकनपुरी छितरिया का मंझरा निवासी फरमान उर्फ फन्नू, थाना स्...