गुमला, जून 5 -- भरनो। थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बकरीद पर्व को लेकर प्रखंड के मुस्लिम बहुल गांवों सुपा पबेया, फड़केसा, परसा, डोम्बा मलगो, लालटोली आदि का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अब तक सभी पर्व मिल-जुलकर मनाए जाते रहे हैं, और यह परंपरा बनी रहनी चाहिए। प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। बैठक में पुलिसकर्मी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...