लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कस्बे के डीपी गायत्री इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को अनेक सावधानियों और तरीकों की जानकारी देते हुए उनको अपने घर और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताते हुए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि साइबर ठग बेहद चतुर हैं। वे नए-नए प्रलोभन देने के अलावा कई तरीकों व तकनीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका धन ठग रहे हैं। खुद को अफसर, प्रतिष्ठित व्यक्ति या बैक आदि के प्रतिनिधि बताकर फोन, वीडियो काल या मैसेज के जरिए बैंक डिटेल, आधार, पैन और ओटीपी मांग लेते हैं। उन्होंने खास तौर पर चेताते हुए किसी अज्ञात कालर को ...