गुमला, नवम्बर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला जिले के पुसो थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की रात वाहन जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। एसपी हारिश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा से तीन युवक इको मारुति वाहन में सवार होकर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर पुसो की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी सोनल आशीष कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और पुसो थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। रात करीब आठ बजे संदिग्ध वाहन के आने पर पुलिस ने उसे रोका और उसमें सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसका कुल वजन 30 ग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य करीब 69 हजार रुपये बताया गया...