गोरखपुर, फरवरी 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पशु तस्कर अब तस्करी का तरीका बदल दिए है। अभी तक ट्रक व पिकअप में तस्करी कर रहे थे। अब सवारी ढोने वाले बोल्रेरो में तस्करी शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही मामला बुधवार की देर रात चौरीचौरा पुलिस ने बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर शत्रुधनपुर टोला बनरहवा के पास बोलेरो का पीछा करते हुए पुलिस ने बोलेरो को पकड़ लिया। बोलेरो से दो पशु को बरामद किया। बोलेरो में सवार तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद बोलेरो से तस्करों की पहचान में जुटी है। एसएसआई अरविंद यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार की देर रात एक बोलेरो में पशु लाद कर ले जाया जा रहा है। एसआई रजनीश मिश्रा, कांस्टेबल आज़ाद अली आदि पुलिस टीम ने पीछा करते हुए शत्रुघ्नपुर टोला बनरहवा के पास घेराबंदी किया। लेकिन मौके से तस्कर भागने में...