गोंडा, अक्टूबर 8 -- परसपुर। नगर के भौरीगंज रोड पर मंगलवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया के पास साइकिल से जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को दो बैटरा व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा किया। पुलिस ने उसके पास से टावर से चुराए गए दो बैटरी व एक चाकू बरामद किया है। उसके विरुद्ध थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम दुरौनी टेपरा के बुधराम को गिरफ्तार कर कोर्ट रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...