बदायूं, सितम्बर 9 -- आसफपुर। कस्बा की पंजाब नेशनल बैंक शाखा का सोमवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसआई चंद्रशेखर सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और उनके बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ की और आसपास घूम रहे संदिग्धों की तलाशी ली। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अभिलेखों को देखा। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार द्विवेदी, उप प्रबंधक शिवम, देव रस्तोगी,प्रगति मिश्रा , रजनीश कुमार यादव , प्रदीप कुमार सिंह आदि बैंक कर्मी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...