गाजीपुर, सितम्बर 15 -- खानपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी अलार्म, गार्ड की तैनाती आदि की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष यूपी ग्रामीण बैंक पहुंचे, जहां जर्जर भवन की स्थिति देख नाराजगी जताई। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और अलार्म की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गार्ड को सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...