गाजीपुर, जून 5 -- दिलदारनगर। पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव के लिए बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी और यूपी ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस ने अभियान में धोखेबाज अक्सर लोन, लॉटरी और अन्य लालच देकर ग्राहकों से ओटीपी मांगते हैं। ग्राहकों को ऐसी कॉल्स को नजरअंदाज करने की सलाह दी। किसी भी तरह की जानकारी शेयर न करने को कहा। संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करने की सलाह दी। पुलिस ने बैंकों में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैंक में बिना काम के खड़े लोगों को बाहर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...