उरई, नवम्बर 8 -- कालपी। बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों एवं खातेधारकों की भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुये कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी,एसएसआई उदय प्रताप सिंह के अलावा चौकी इंचार्जों ने टीमों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। कोतवाली के हेड कांस्टेबल मुकेश बाबू सोलंकी, दीवान दिनेश कुमार, सिपाही रवि कुमार तथा कोबरा सिपाहियों की टीम ने भारतीय स्टेंट बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में कैनरा बैंक की शाखा में पुलिस जवानों ने शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार प्रजापति, विवेक कुमार, मजहर हुसैन के साथ बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों तथा सायरन की व्यवस्थाओं का ज...