उरई, दिसम्बर 10 -- कालपी। संवाददाता बैंकों की शाखाओं और ग्राहक खातेधारकों की भीड़भाड़ ज्यादा रहने से पुलिस प्रशासन दिनभर सतर्क रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीमों के द्वारा बैंकों का औचक निरीक्षण किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा कोबरा टीम ने भारतीय स्टेंट बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में पुलिस जवानों ने सीसीटीवी कैमरों तथा सायरन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की। चौकी इचार्ज के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा और इंडियन बैंक मंडी शाखा ब्रांच आदि शाखाओं का भी निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैंकों की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कर...