मुरादाबाद, जून 3 -- कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत नगर के सभी बैंकों, एटीएम और बैंकों के आसपास खड़े वाहनों की चेकिंग होगी, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर लोगों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अर्चना तोमर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के नगर के बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर के बैंको के आस पास विभिन्न जगहों पर वाहनों को भी चेक किया गया, साथ ही आस पास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को देखा गया ,साथ ही रजिस्टर चेक कर बैंक सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चेकिंग अभियान में महिला हेड कांस्टेबल कुसुम, कॉस्टेबल गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...