रुडकी, सितम्बर 6 -- बुग्गावाला पुलिस द्वारा ग्राम गांजा मजरा एवं बंजारेवाला में शनिवार को बुजुर्गों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बढ़ते साइबर अपराधों, खासकर डिजिटल अरेस्टिंग और साइबर किडनैपिंग जैसे मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से उनकी कुशलता और समस्याएं जाना। उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। गोष्ठी में बताया गया कि किस तरह अपराधी फर्जी कॉल या वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को डराकर पैसे ठगने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने सीनियर सिटिजनों से अपील की कि वे अपने घरेलू नौकरों का ...