संभल, अप्रैल 16 -- बीमा की रकम हड़पने वाले जालसाज़ों की अब खैर नहीं। गुन्नौर पुलिस ने मंगलवार को बीमा धोखाधड़ी के गंभीर मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 84 के अंतर्गत उद्घोषणा की कार्रवाई को अंजाम दिया। जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुश्री अनुकृति शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी गुन्नौर श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीमा धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह ने दो बीमार व्यक्तियों के नाम पर बीमा करवा कर, उनकी मृत्यु के बाद 10 लाख और 15 लाख रुपये की बीमा राशि धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़प ली। थाना गुन्नौर क्षेत्र में धारा 318(4)/338/336(3)/340...