धनबाद, जुलाई 17 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा पुलिस ने बुधवार को बिना जांच पड़ताल किए ही मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि कुंजी बस्ती के ग्रामीणों ने मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़कर महुदा पुलिस के हवाले किया था। गिरफ्तार व्यक्ति को जेल जाने के बाद गांव के दर्जनों लोग महुदा थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी से बात की। थाना प्रभारी की जांच में यह बात सामने आई कि कुंजी बस्ती के कालीचरण दुबे ने कुंजी बस्ती निवासी बाबूलाल रविदास के नाम से महुदा थाना में एक आवेदन देकर सीमाटांड़ निवासी लतीफ अंसारी पर मवेशी चोरी का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने एएसआई महेंद्र राम को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। महेंद्र राम ने बिना जांच पड़ताल किए ही मामला दर्ज कर मवेशी चोरी के आरोप में लतीफ अंसारी को गिरफ्तार कर ज...