संभल, अक्टूबर 5 -- जनेटा दरगाह शरीफ पर शनिवार को एक दिवसीय उर्स आयोजन किया गया। पुलिस से अनुमति लिए बिना उर्स के बाहर लगी दुकानों को हटवा दिया। यहां बड़ी तादाद में जायरीन पहुंचकर चादर चढ़ाकर मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगते हैं। जनेटा गांव स्थित खानखा मोजामिया नौशहिया की दरगाह पर बड़ी ग्यारहवीं शरीफ के उपलक्ष्य में उर्स का आयोजन किया जाता है। इस बार एक दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। दरगाह के बाहर पुलिस-प्रशासन से अनुमति लिए बिना मेला और दुकान लगाई गई थी। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों को हटवा दिया। दरगाह के मुतवली सैयद शाहिद मियां ने बताया कि ईशा की नमाज के बाद फातिहा पढ़ी गई तत्पश्चात लंगर आयोजित किया गया। इस साल उर्स की अनुमति न मिलने के कारण दरगाह के आसपास लगी दुकानों को पुलिस ने हटवा दिया है। पुलिस क्षेत्राधिका...