बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- आगामी त्यौहारी सीजन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा शातिर बदमाशों का सत्यापन हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा 24 घंटे के दौरान बीते 10 सालों में बाल अपराधों में लिप्त 2697 आरोपियों का सत्यापन किया गया। पुलिस के सत्यापन में 200 आरोपी अपने बताए गए पतों से लापता मिले। 209 आरोपियों के अभी भी जेल में होने का पता चला, जबकि 875 आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पर्वों को देखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में शातिर अपराधियों का सत्यापन कराया जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान जिला पुलिस द्वारा बीते 10 साल में बाल अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों के सत्यापन को अभियान चलाया गया। अ...