बहराइच, अप्रैल 29 -- जरवलरोड संवाददाता । एक सप्ताह पहले गायब बालिका को पुलिस ने बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया है। जरवलरोड के एक गांव निवासी 17 वर्षीय बालिका अचानक घर से गायब हो गई थी। काफी खोज बीन के बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर पीड़िता के पिता ने अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मंगलवार दोपहर बालिका लखनऊ गोंडा मार्ग अलीनगर गांव के निकट एक पेट्रोल टंकी के निकट देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष सिंह ने बताया बालिका की तलाश की जा रही थी। बालिका अपने घर में फोन अधिक चलाती थी परिजन उसे मना करते थे। जिससे नाराज होकर वह चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...