मेरठ, दिसम्बर 9 -- दौराल। मटौर के जंगल स्थित एक बाग में जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पुलिस जुआरियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। तलाशी के दौरान इनके पास से नकदी और ताश की गड्डी बरामद कर पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम गश्त करने के दौरान पुलिस को मुखबिर से मटौर के जंगल स्थित एक बाग में कुछ लोग के जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने बाग की घेराबंदी कर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मटौर निवासी अनुज, लक्खी, अंशुल, राकेश और थाना सरधना निवासी सोनू, विष्णु को मौके से दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 3700 रुपये और ताश की गड्डी बरामद की। पूछताछ के बाद हिरासत में लिए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान...