अररिया, अगस्त 1 -- चोरों ने बाजार समिति से चोरी की बाईक को नेपाल ले जाकर बेचा फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर में घट रही बाईक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के उद्देश्य से फारबिसगंज थाना पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बीते 25 जुलाई को स्थानीय बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी से चोरी हुई नरपतगंज थानाक्षेत्र के सोनापुर निवासी पंचानंद पंड़ित पिता स्व.सदानंद पंड़ित की बाईक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय सुभाष चौक के समीप नरपतगंज थानाक्षेत्र के रेवाही निवासी मो. जसीम पिता स्व.इब्राहिम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान एक अन्य नरपतगंज निवासी व आरोपी मो.सरफराज पिता मो.शहादत और रिसीवर चंदन कुमार यादव पिता कुस यादव को...