मेरठ, दिसम्बर 12 -- जानीखुर्द जानी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात कस्बा सिवालखास से एक बाइक चोर को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की। मंगलवार की रात जानी पुलिस ने सिवालखास सम्पर्क मार्ग स्थित बाग के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े बाइक सवार एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। जानी थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने सिवालखास से एक माह के अंतराल में दो और एक बाइक मेरठ टीपीनगर से चोरी करना स्वीकारा। पकड़े गए बाइक चोर ने बताया कि एक बाइक उसने 9 दिसंबर 2025 को हासिम पुत्र शहीद, दूसरी बाइक 9 अक्तूबर को सागर पुत्र प्रमोद निवासीगण सिवालखास और तीसरी बाइक टीपीनगर देशी शराब के ठेके से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने साहिल पुत्र इकबाल का चालान कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बाइक चोर शातिर अपराधी है। उ...